करौली.जयपुर में मंगलवार को बसपा पदाधिकारियों के साथ अभ्रदता करने वाले दोषियों को गिरफ्तार करने और पदाधिकारियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई. साथ ही बसपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.
बसपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन जयपुर में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई घटना के विरोध में बुधवार को करौली में बीएसपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही बीएसपी के नेताओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने सहित दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. बसपा पदाधिकारियों ने बताया की BSP पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजीलाल गौतम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल के साथ षडयंत्र के तहत जो घिनौनी घटना हुई है. वह अत्यंत अमानवीय और निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंः BSP में मचे घमासान के बीच जयपुर पहुंची बीएसपी की महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों पर लगाए ये आरोप
बता दें कि घटना को लेकर जयपुर में स्थित सिंधी कैंप थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. वहीं, बुधवार को करौली कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर घटनाक्रम के दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के बसपा कार्यालय और बसपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर मांग की गई है. इस दौरान बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज बालोदी जिला अध्यक्ष सहित बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- धौलपुर में बड़ा हादसा : बसेड़ी में मिट्टी की खदान में दबी 5 बालिकाएं... 2 की मौत, 3 घायल
बता दें कि राजस्थान में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल को बसपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर मुंह काला करके गधे पर बैठाकर घुमाया. वहीं, यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह जयपुर स्थित बसपा पार्टी मुख्यालय पर हुआ. इसके विरोध में जिले के बसपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.