करौली. दलित नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप की वारदात से आक्रोशित बीएसपी के पदाधिकारी मंगलवार को सड़क पर उतर आए. जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकादमा चलाने के साथ पीड़िता को सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपए देने की मांग की गई हैं.
पढ़ेंःनशीला पेय पिलाकर किया युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल का भी आरोप
बीएसपी के पदाधिकारियों ने बताया की 22 मई को बकरी चराने गई दलित समाज की 15 साल की बालिका के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. जिसके बाद बालिका को कुएं में डाल दिया.
आरोपी पक्ष की ओर से पीड़ित परिजनों पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं किया है. विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही कहा कि मांगों को जल्द पूरा करे नहीं तो बीएसपी पार्टी आंदोलन करने पर उतारू होगी.