राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मायावती पर अशोभनीय टिप्पणी के बाद BSP नेताओं ने टोडाभील विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा - bsp protest in karauli

बसपा नेताओं ने टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. बसपा नेताओं ने कहा है कि या तो विधायक बसपा सुप्रीमो बहन मायावती पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगें नहीं तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

protest against prithviraj meena,  bsp leaders protest
टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना

By

Published : Dec 7, 2020, 9:26 PM IST

करौली. टोडाभीम में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना द्वारा बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को भाजपा का एजेंट बताने और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी ने विधायक की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव में विधायक को चेतावनी देते हुए कहा है कि विधायक अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांगे वरना बीएसपी पार्टी विधायक के खिलाफ आंदोलन करेगी.

पढ़ें:Special : 'कमल' के किले में कांग्रेस की सेंध मुश्किल...चित्तौड़गढ़ में जिला प्रमुख पद पर घमासान

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवसिंह जाटव और नोट विधानसभा प्रभारी रिंकू कुमार जाटव ने बताया कि रविवार को टोडाभीम के अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया था. जिसमें क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने एससी और मुस्लिम समाज एव बीएसपी पार्टी को लेकर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीएसपी पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार देखकर बौखलाहट में टोडाभीम विधायक ने यह टिप्पणी की है. बता दें रविवार को भीम आर्मी के नेतृत्व में बाबासाहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समारोह आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर टिप्पणी की थी. जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details