करौली.जिले के मंडरायल थाना क्षेत्र में कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल की निर्मम हत्या को लेकर सोमवार को हिण्डौन शहर में ब्राह्मण समाज ने भारी रोष जताया है. इसपर समाज के तहसील अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मृतक पुलिस के जवान को शहीद का दर्जा देने सहित विभिन्न मांग की गई है.
हिण्डौन तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. घनश्याम व्यास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर करौली जिले के अंतर्गत मंडरायल में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल गोकुल शर्मा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
पढ़ें:करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला
ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा और सवर्ण महासंघ के घनश्याम व्यास ने बताया कि मंडरायल शहर के बीचों बीच राधारानी मार्केट की गली में विगत दिन 25 अप्रैल 2021 को पुलिस कांस्टेबल गोकुल शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिससे समाज मे भारी रोष व्याप्त है.
जिसको लेकर ब्राह्मण समाज और सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मृतक पुलिस कांस्टेबल गोकुल शर्मा को शहीद का दर्जा और परिजन को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. इस घटना पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रश्मि त्रिवेदी, राजस्थान मीडिया प्रभारी मनीराम पारीक ने इस हत्या की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.