हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी में चार दिन पूर्व होटलकर्मी सौरभ चतुर्वेदी के हुए हत्या के विरोध मे सोमवार को ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन जताया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई.
सौरभ हत्याकांड मामला : ब्राह्मण समाज उतरा सड़क पर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - गिरफ्तारी की मांग
हिण्डौन सिटी में हुए चार दिन पूर्व सौरभ चतुर्वेदी के हत्या के मामले में अब ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर गया है. उनका कहना है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें- सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड: 5वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों का नहीं लगा सुराग
पूर्व पार्षद ललित चतुर्वेदी ने बताया कि करौली शहर के ट्रक यूनियन इलाके में चार दिन पूर्व मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर ढ़ाबे पर काम करने वाले सौरभ चतुर्वेदी की हत्या कर दी. पुलिस ने आज तक घटना के अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की. इस प्रकार की घटना से ऐसा लगता है कि सरकार का भय बिल्कुल खत्म हो गया है. घटना का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ गलत तरीके से दर्ज किए मुकदमों को वापस लिया जाए और अगर सौरभ के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.