राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सौरभ हत्याकांड मामला : ब्राह्मण समाज उतरा सड़क पर, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - गिरफ्तारी की मांग

हिण्डौन सिटी में हुए चार दिन पूर्व सौरभ चतुर्वेदी के हत्या के मामले में अब ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर गया है. उनका कहना है कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Karauli news, करौली की खबर
Karauli news, करौली की खबर

By

Published : Dec 10, 2019, 5:52 AM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी में चार दिन पूर्व होटलकर्मी सौरभ चतुर्वेदी के हुए हत्या के विरोध मे सोमवार को ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन जताया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई.

सौरभ हत्याकांड मामला में ब्राह्मण समाज उतरा सड़क पर
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर बीते दिन बदमाशों ने ढ़ाबे पर काम करने वाले युवक सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ गलत तरीके से दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई. साथ ही शर्मा ने बताया कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे.

पढ़ें- सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड: 5वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली, आरोपियों का नहीं लगा सुराग

पूर्व पार्षद ललित चतुर्वेदी ने बताया कि करौली शहर के ट्रक यूनियन इलाके में चार दिन पूर्व मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर ढ़ाबे पर काम करने वाले सौरभ चतुर्वेदी की हत्या कर दी. पुलिस ने आज तक घटना के अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की. इस प्रकार की घटना से ऐसा लगता है कि सरकार का भय बिल्कुल खत्म हो गया है. घटना का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ गलत तरीके से दर्ज किए मुकदमों को वापस लिया जाए और अगर सौरभ के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details