राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चला रहा 'म्हारो राजस्थान-समृद्धि राजस्थान' अभियान - 'म्हारो राजस्थान-समृद्धि राजस्थान' अभियान

करौली शहर ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बुधवार को  'म्हारो राजस्थान-समृद्धि राजस्थान' अभियान आयोजित किया गया. छह बिंदुओं पर 4 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक सघन अभियान चालू किया गया है. राजस्थान के सभी 33 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है.

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, Brahmakumari Ishwari University karauli,

By

Published : Sep 11, 2019, 9:22 PM IST

करौली. ओम शांति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विनायक रिसोर्ट में बुधवार को 'म्हारो राजस्थान-समृद्धि राजस्थान' अभियान आयोजित किया गया. अभियान में ब्रह्म कुमारी कविता बहन सहित अन्यजनों ने शहर के लोगो को जल संवर्धन, व्यसन मुक्ति, संपूर्ण स्वास्थ्य, ऊर्जा संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, हदय रोग निवारण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर सहित शहर के लोग मौजूद रहे.

'म्हारो राजस्थान-समृद्धि राजस्थान' अभियान

विश्वविद्यालय की ब्रह्म कुमारी कविता बहन ने बताया की 4 सितंबर को जयपुर से हमारा कार्यक्रम लांच हुआ है. जिसके अंतर्गत छह बिंदुओं पर 4 सितंबर से 22 सितंबर 2019 तक सघन अभियान चालू किया गया है. जिन छह बिंदुओं पर विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है, वो इस प्रकार हैं-

  • स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण.
  • ऊर्जा संवर्धन.
  • संपूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यसनमुक्ती.
  • किसान सशक्तिकरण
  • जल संवर्धन अभियान.
  • हृदय रोग निवारण.

पढ़ें:4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं को लेकर इस पर विशेष ध्यान दे रही है. राजस्थान के सभी 33 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक टीम में 18 भाई और बहने कार्य कर रहे हैं. 4 सितंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. बुधवार को करौली में अभियान को चालू किया गया है. मानसिक और आध्यात्मिक को जोड़कर ऊर्जा और आंतरिक ऊर्जा पर ध्यान दिया जा रहा है. कुछ व्यक्ति समस्या स्वरूप होते हैं और कुछ व्यक्ति समाधान स्वरूप होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details