राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर - Gave Respect to labors in karoli

करौली में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान इनको निष्पक्ष ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में दिया जाएगा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर

By

Published : Jan 23, 2021, 12:49 PM IST

करौली.जिले में सोमवार को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजर को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान लेवरों को निष्पक्ष ईमानदारी के साथ कार्य करने के उपलक्ष्य में दिया जाएगा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से प्रस्तावित किए गए बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजर को जिला स्तर पर सूचना केन्द्र करौली में सम्मानित किया जाएगा. इस सबंध में उन्होंने सम्मानित किए जाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को अपने केन्द्र पर समारोह आयोजित करने के बाद जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया.

यह भी पढ़ें:अलवर : भिवाड़ी में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, पकड़ा गया दिल्ली का मोस्ट वांटेड बदमाश

सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम के अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नादौती हरीचरण मीणा, ग्राम पंचायत सांकरवाडा के पंचायत सहायक जय सिंह मीना, राउमावि मान्नोज के अध्यापक बाबूलाल मीना, राप्रावि मालियॉन की ढाणी के शिक्षा कर्मी खेमराज गुर्जर और विधानसभा क्षेत्र हिण्डौन के राउमावि हिण्डौन के व्याख्याता विजेन्द्र सिंह गुर्जर, राउप्रावि कैलाशनगर के अध्यापक सुरेन्द्र पाल, कृषि पर्यवेक्षक श्रीमहावीरजी तेजभान सिंह, राउमावि भुकरावली के अध्यापक जियालाल बंसवाल और विधानसभा क्षेत्र करौली के राउमावि रूधपुरा के व्याख्याता ब्रहमा लाल नाई, राउमावि आगर्री के अध्यापक नितेश जारेडा, राउमावि नंबर- 5 के शैलेश कुमार पाराशर, राउप्रावि नंबर- 8 के असलम खान और विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के रामावि कैलादेवी के प्रकाश चंद मीना, राप्रावि कीरतपुरा के रामलखन मीना, राप्रावि सोनपुरा के मोहनलाल शर्मा और राप्रावि नवलपुरा के भूरी सिंह मीना को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details