राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ता ने घटनास्थल का लिया जायजा - करौली पुलिस

करौली के सपोटरा इलाके मे 5 सिंतबर को सूने पड़े जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ते की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की गई है.

Karauli news, Bomb Detection Squad, Bomb blast
जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ता ने घटनास्थल का लिया जायजा

By

Published : Sep 13, 2020, 2:56 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा में बीते दिनों खादी भंडार की भूमि में सूने पड़े जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ते की टीम घटनास्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम से जांच पड़ताल की. बता दें सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग की भूमि में बने हुए हैं. पुराने जर्जर मकान में 5 सितंबर रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा विस्फोट कर दिया गया था. जिसके बाद लोगों को विस्फोटक की तेज आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी थी.

विस्फोट के कारण लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए थे. घटना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं कर पाए कि उक्त घटना में किस विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और घटना के बारे में पता लगाने के लिए अपने डॉग लारा सहित अत्याधुनिक यंत्र एमओएट से घटनास्थल पर सघनता से जांच पड़ताल की गई.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: JDA प्रशासन ने ली सुध, क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाए गए अग्निशमन उपकरण

बम निरोधक दस्ते के प्रभारी हरिओम फौजदार सब-इंस्पेक्टर सीआईडी विशेष शाखा जोन भरतपुर ने बताया कि 5 सितंबर की रात्रि को उपखंड के खादी भंडार स्थित भूमि में जर्जर मकान में हुए विस्फोट की जांच पड़ताल के लिए पत्र मिला था. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई, लेकिन टीम को कोई विशेष खतरनाक विस्फोटक पदार्थ उपयोग होना नहीं पाया गया. इस दौरान सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव सहित बम निरोधक टीम के जवान और सपोटरा थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details