करौली. जिले के सपोटरा में बीते दिनों खादी भंडार की भूमि में सूने पड़े जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ते की टीम घटनास्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम से जांच पड़ताल की. बता दें सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग की भूमि में बने हुए हैं. पुराने जर्जर मकान में 5 सितंबर रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा विस्फोट कर दिया गया था. जिसके बाद लोगों को विस्फोटक की तेज आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी थी.
विस्फोट के कारण लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए थे. घटना के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं कर पाए कि उक्त घटना में किस विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया गया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और घटना के बारे में पता लगाने के लिए अपने डॉग लारा सहित अत्याधुनिक यंत्र एमओएट से घटनास्थल पर सघनता से जांच पड़ताल की गई.