करौली. मासलपुर थाना इलाके में एक वाहन चालक की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह घटना करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में स्थित खेड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. 5 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. खेड़ा गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हाईवे से जा रहे चालक जमनालाल को बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक मोठियापुरा सरमथुरा का निवासी था. मौके पर पहुंची मासलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया.