राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में हाईवे पर वाहन चालक पर हुई फायरिंग, मौत - हत्या

करौली एक बोलेरो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

bolero-driver-killed-in-karauli-rajasthan

By

Published : Jul 31, 2019, 7:04 PM IST

करौली. मासलपुर थाना इलाके में एक वाहन चालक की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह घटना करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में स्थित खेड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. 5 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. खेड़ा गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हाईवे से जा रहे चालक जमनालाल को बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक मोठियापुरा सरमथुरा का निवासी था. मौके पर पहुंची मासलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया.

करौली में हाईवे पर वाहन चालक पर हुई फायरिंग

यह भी पढ़ें: विद्यालयों में अव्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई

मासलपुर थाना अधिकारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया की मृतक जमनालाल अपनी बोलेरो गाड़ी से सवारी ढोने का कार्य करता था. वह रोजाना की तरह बुधवार को भी मासलपुर से सुबह 5 बजे सवारी लाने ले जाने का कार्य कर रहा था. मृतक जैसे ही गांव से बोलेरो गाड़ी लेकर निकला वैसे ही चार पांच लोगों ने बोलेरो से पकड़कर खेड़ागांव के पास नेशनल हाईवे पर ले गए. जहां पर चालक जमुना लाल मीणा निवासी मोठया पूरा हाल निवासी शुभनगर थाना मासलपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक जमुनालाल के शरीर में दो गोली लगी है. परिजनों से बात करने पर यह मामला आपसी पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details