करौली.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को करौली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें 300 रक्त दाताओं का लक्ष्य रखा गया है. वहीं रक्तदान शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर डॉक्टर मोहन लाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार शाम को बैठक हुई. जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ. एम एल यादव ने रक्तदान शिविर के संबंध जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपना राष्ट्रीय कर्त्तव्य समझते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें. कलेक्टर ने सीएमएचओ दिनेश मीना को निर्देश दिए कि रक्तदान शिविर स्थानों पर पलंग एवं कुर्सियों की उचित व्यवस्था की जाए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय करौली और हिण्डौन एवं पुलिस लाईन करौली में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 300 सौ रक्तदाताओं का लक्ष्य रखा गया.