करौली.करौली में शुक्रवार को राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और सपोटरा से विधायक रमेश मीणा का 58वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान विधायक के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं शिविर में 502 लोगों ने रक्तदान किया.
शहर के गंगापुर मोड़ स्थित निजी मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में विधायक के समर्थकों और कांग्रेस नेताओं की भीड़ सुबह से ही लगने लगी. लोगों ने विधायक को साफा पहनाकर और बुके भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर समर्थकों ने विधायक और उनकी पत्नी को 51 किलो की फूल माला पहनाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी.
पढ़ें-कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची करौली, विधी-विधान से पूजा अर्चना की गई
विधायक के जन्मदिन के अवसर पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी मृदृल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र सहित कई विभागों के अधिकारियों ने विधायक को बुके भेंट कर शुभकामनाएं दी. इस दौरान ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विधायक रमेश मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ब्लड डोनेशन कैंप में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र बिहारी शर्मा और डॉ. कैलाश मीणा ने बताया कि विधायक के जन्मदिन के अवसर पर 560 लोगों ने ब्लड डोनेशन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं अब तक लगभग 502 लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. वही विधायक के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर समर्थकों और कांग्रेस नेताओं की ओर से सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने वालों का हुजूम नजर आया.