हिंडौन सिटी (करौली).क्षेत्र में चिनायटा मंदिर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन का शनिवार को चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 51 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.
इस अवसर पर टीम जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश यादव, विशिष्ट अतिथि पीएमओ नमोनारायण मीना, डॉ. आशीष शर्मा और डॉ. आकाश का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने सामाजिक दूरी की पालना करते हुए सभी उपस्थित लोगों के हाथों सैनिटाइज कराया.
पढ़ेंःविशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान
जीवन ज्योति फाउंडेशन के ओमी डागुर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउंडेशन का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया. इस फाउंडेशन की स्थापना जरूरतमंद मरीज के लिए ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए किया गया है. कार्यक्रम में भगवान महावीर अस्पताल और पर्यावरण संरक्षण संस्थान के विशेष सहयोग रहा.
उन्होंने बताया कि देश इस समय कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. इसलिए सभी को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है.
पढ़ेंः15 साल से जेल में बंद महिला को पिछले वर्ष मिला स्थायी पैरोल, दो गारंटी के अभाव में नहीं हो सकी रिहा, अब हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति फाउंडेशन स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है. जिसमें टीम के 51 सदस्यों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर रक्तदान किया. इस दौरान एसडीएम सुरेश यादव और पीएमओ की उपस्थिति में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगाये गए. इस मौके पर करतार सिंह चौधरी, बाबूलाल, घनश्याम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें.