करौली. राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद बुधवार को भाजपा की न्याय यात्रा के दौरान (BJP Nyay Yatra in karauli) हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पीड़ितों से मिलने के लिए और न्याय दिलाने के लिए बुधवार को भाजपा नेता भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ करौली जा रहे थे, तभी हिण्डौन-करौली सीमा पर स्थित सलेमपुर बॉर्डर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को रोक लिया गया.
इसके बाद भाजपा नेता धरने पर बैठ गए और फिर बाद में भाजपा नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, बाद में हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को जयपुर हाईवे स्थित मेहंदीपुर बालाजी पर छोड़ दिया गया. पुलिस के रोकने पर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर ही विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.
प्रशासन ने करौली बॉर्डर पर तेजस्वी सूर्या को रोका भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिसमें कई आईपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया. भाजपाइयों को बॉर्डर से अंदर करौली की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा कि (BJYM National President Targeted Gehlot Government) राजस्थान की कांग्रेस सरकार तानाशाह है, जो हमारे संवैधानिक अधिकारों को भी छीनना चाह रही है. हम संवैधानिक तरीके से करौली जाकर पीड़ितों से मिलना चाहते हैं, लेकिन अशोक गहलोत की पुलिस हमें जाने की इजाजत नहीं दी. इसके विरोध में सैंकड़ो की संख्या में गिरफ्तारी दी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि करौली में यात्रा के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने रैली पर पथराव किया. अशोक गहलोत सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी को लेकर आज भाजयुमो द्वारा करौली में न्याय यात्रा निकाली जानी थी, लेकिन करौली बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. अशोक गहलोत सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें :Tejasvi Surya In Rajasthan: जयपुर पहुंचे तो बोले- लालू यादव का जंगल राज सुना था राजस्थान में देख रहा हूं गहलोत का जंगलराज
गहलोत राज की तुलना लालू के जंगलराज से : इससे पहले तेजस्वी सूर्या ने जयपुर में हिंसा में जख्मी हुए युवक से SMS अस्पताल में बात की और बाहर निकल प्रदेश की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला किया. गहलोत राज की तुलना लालू के जंगलराज से की. इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ये तानाशाही सरकार ने हम सभी को रोका है. हम अभी जिस जगह पर हैं वहां धारा 144 लागू नहीं है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने रोका है. गहलोत सरकार हमारा संवैधानिक अधिकार छीन रही है. राजस्थान में प्रशासन की ओर से हिंसा प्रभावित करौली जिले का दौरा करने की इजाजत नहीं देने के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा की न्याय यात्रा के दौरान करौल में हंगामा... भारी पुलिस बल तैनात: दोपहर को करौली हिंडोन बॉर्डर के सलेमपुर ग्राम में प्रशासन ने सील कर दिया गया. बॉर्डर पर सरकार ने आईपीएस और आईएएस अधिकारी नियुक्त किए. साथ ही 700 पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए. भाजपा के नेता बॉर्डर पर ही धरने पर (tejasvi surya stopped on karauli border) बैठकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए करौली जाने की मांग पर अड़े रहे.