करौली. जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर मंगलवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजस्थान सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया है. उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा कर कोरोना काल में जनता पर कुठाराघात किया है. जोड़-तोड़ से बनी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ भी अन्याय किया है.
पढ़ें-हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीम कार्यालय के आगे जमकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
साथ ही यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बिजली की दरों में 5 साल तक कोई बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक ही नारा दिया था. अब होगा न्याय, लेकिन 20 माह गुजर जाने के बाद कांग्रेस सरकार के मुखिया से राजस्थान की जनता पूछ रही है कि अब कब होगा न्याय, लेकिन कांग्रेस सरकार न्याय करने की जगह गरीब विरोधी निर्णय करके लोकसभा चुनाव की हार का जनता से बदला ले रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद कई बार सभी श्रेणियों की बिजली दरों में वृद्धि की गई है. जिसके चलते घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणियों में औसतन 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन आज भी किसान कर्ज माफी के लिए भटक रहे हैं. सरकार ने एक फूटी कौड़ी की किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेलगाम हो गई है. अपराधी बेखौफ होकर जनता में आतंक फैला रहे हैं. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. राजस्थान में निरंतर कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें-बीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार हर तरफ से विफल हो गई है. साथ ही चेतावनी दी कि सरकार जब तक बिजली दरों को कम नहीं करती और विभिन्न मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. फिर भी सरकार ने नहीं सुनी तो भाजपाई जन आंदोलन पर मजबूर होंगे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, कैलाश चन्द्र शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी धीरेंद्र बैसला, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री, सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.