करौली. जिले में सांसद सेवा केंद्र पर सोमवार को भाजपाइयों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती मनाई गई. साथ ही जयंती के उपलक्ष में वृक्षारोपण भी किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. बता दें कि सांसद सेवा केंद्र में सोमवार को भाजपा नेताओं ने शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने संसद सेवा केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वहीं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी को लेकर बताया कि वे बेहद कुशाग्र बुद्धि के थे और बहुत ही कम उम्र में कुलपति जैसे पद पर काबिज हुए.
केंद्रीय मंत्री मंडल में रहते हुए उन्होंने एक देश एक विधान की अवधारणा को बल दिया. कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग साबित करने के लिए उन्होंने अपनी जान लड़ा दी थी. इस मौके पर जिला महामंत्री धीरेंद्र बैंसला, सुरेश शुक्ला सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनके संस्मरणों को बताया. बता दें कि डॉ.मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में एक संपन्न परिवार में हुआ था