करौली.पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा के सभी 22 मंडलों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनका भावपूर्ण स्मरण कर कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालोत्री ने बताया कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, जनप्रिय राजनेता, ओजस्वी कवि, प्रखर प्रवक्ता, विराट व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि जिले के सभी 22 मंडलों में कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि दी गई.
उन्होंने वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना होगा. अटल जी महान विभूतियों में गिने जाएंगे. उन्होंने देश की अखंडता को एक सूत्र में बांधने का काम किया. उनके आदर्शों पर चलकर भाजपा देश को तरक्की की ओर ले जा रही है.