राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

करौली में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों के लिए टिकट वितरण किए जा चुके हैं. टिकट नहीं मिलने से खफा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बगावत के सुर उठने लगे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष को पत्र भेजकर टिकट वितरण को लेकर पदाधिकारियों पर टिकट वितरण में धांधली और लेन-देन करने का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों को पार्टी से बर्खास्त कर पार्टी में एकात्मवाद का संदेश देने की मांग की है.

Karauli BJP news, civic elections in Karauli
भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर

By

Published : Dec 1, 2020, 11:34 PM IST

करौली.जिले के टोडाभीम कस्बे में 11 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर उठने लगे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र भेजकर टिकट वितरण को लेकर शहर मंडल अध्यक्ष सहित टिकट वितरण से जुड़े हुए पदाधिकारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए टिकट वितरण में धांधली और लेन-देन करने का आरोप लगाया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर

भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष शेर सिंह मीणा, बूथ अध्यक्ष प्रभु दयाल स्वामी, मोहनलाल जागा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में भाजपा पार्टी द्वारा पार्टी के कर्मठ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देकर उनके साथ खिलवाड़ किया है. पार्टी के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों ने टिकट वितरण में धांधली करते हुए अपने चहेते लोगों को मनमर्जी से टिकट देकर कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है. जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है.

पढ़ें-अलवर: भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर लगाए आरोप, कहा- शहर को बना दिया डंपिंग यार्ड

पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 8 से जिला महामंत्री भीमसिंह राजावत, वार्ड नंबर 11 से मंडल महामंत्री विजय लाल मीणा एवं वार्ड 23 से मंडल उपाध्यक्ष शेर सिंह मीणा सहित कई कर्मठ कार्यकर्ताओं का टिकट काटकर सौतेला व्यवहार किया है. पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के टिकट काटने के पीछे पदाधिकारियों की मनमर्जी एवं लेन-देन का आरोप लगाया है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने शहर मंडल अध्यक्ष को पार्टी से बर्खास्त कर पार्टी में एकात्मवाद का संदेश देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details