करौली:जिले मेंकांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाए जाने के विरोध मे भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उत्तर आए है. भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि कांग्रेस की जन विरोधी सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाए जाने के कारण आमजन को परेशानी हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम जिले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने मांगी की है कि बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए. जिलाध्यक्ष डिकोलिया ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों को बढ़ाकर आम जन के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. इसके अलावा राजस्थान में कुल एक करोड़ 20 लाख परिवार निवास करते हैं. इनमें से 68 फीसदी परिवार किसान परिवार है.