करौली.प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच शनिवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी ने प्रधानमंत्री मोदी के आगामी जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संदर्भ में भाजपा के जिला संगठन की बैठक लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद प्रेस से मुताबिक होकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए.
जिला मुख्यालय के निजी रिसोर्ट में आयोजित भाजपा संगठन की बैठक में संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर को पीएम मोदी के 70वें जन्मदिवस अवसर पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, दिव्यांगों को उपकरण और गरीब लोगों को चश्मा वितरण करने का कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक मंडल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा.
वहीं गरीब बस्ती तथा अस्पतालों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए फलों का वितरण किया जाएगा. जिला स्तर पर युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम किया जाएगा. आवश्यकता अनुसार अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन भी कराया जाएगा. जिले के 70 शक्ति केंद्र या गांवों का चयन कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह में आत्मनिर्भर अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आंदोलन अभियान के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोर्चा की ओर से पीएम मोदी के व्यक्तित्व पर 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी. इसके बाद संभाग प्रभारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने कहा कि अब होगा न्याय. लेकिन प्रदेश में दिनोंदिन कानून की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. आपस में फूट पड़ रही है. गुंडाराज बढ़ रहा है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
वहीं आगामी आने वाले पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनावों के मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी भानुप्रताप सिंह, सवाई माधोपुर के जिला प्रभारी नारायण लाल, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा, रमेश राजोरिया, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.