हिंडौन सिटी (करौली). शहर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. हेमलता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक दशा पूर्णतया कमजोर हो गई हैं तो वहीं श्रमिकों के रोजगार छीन गए हैं.
लॉकडाउन के समय औद्योगिक संस्थान, व्यापारियों की दुकानें बंद होने से इस समय लोगों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ा है. इस स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार को पूर्व में किए गए अपने वादे के अनुसार संकट काल के समय के 3 माह का बिल पूर्णता माफ करना था. लेकिन लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कथन अनुसार उन्होंने बिजली को पूर्ण रूप से जमा कराने के साथ पेनाल्टी व दो प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज की बात कही है, जो कि पूर्ण रूप से आम जनता के साथ खिलवाड़ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी में बिजली बिल माफ करवा रही है, मगर यहां खुद की सरकार होने के बाद भी बिल माफ नहीं किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा नेता अनिल गोयल ने बताया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में सदैव अंतर रहा है.