राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन - भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. हेमलता

हिंडौन सिटी में शहर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजली का बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को सौंपा ज्ञापन.

karauli news,  rajasthan news,  राजस्थान न्यूज,  करौली न्यूज
बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

By

Published : Jul 6, 2020, 11:55 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). शहर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. हेमलता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक दशा पूर्णतया कमजोर हो गई हैं तो वहीं श्रमिकों के रोजगार छीन गए हैं.

लॉकडाउन के समय औद्योगिक संस्थान, व्यापारियों की दुकानें बंद होने से इस समय लोगों को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ा है. इस स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार को पूर्व में किए गए अपने वादे के अनुसार संकट काल के समय के 3 माह का बिल पूर्णता माफ करना था. लेकिन लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री के कथन अनुसार उन्होंने बिजली को पूर्ण रूप से जमा कराने के साथ पेनाल्टी व दो प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज की बात कही है, जो कि पूर्ण रूप से आम जनता के साथ खिलवाड़ है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी में बिजली बिल माफ करवा रही है, मगर यहां खुद की सरकार होने के बाद भी बिल माफ नहीं किए जा रहे हैं. वहीं भाजपा नेता अनिल गोयल ने बताया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में सदैव अंतर रहा है.

पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व IAS सिंघवी और शेख की जमानत अर्जी खारिज

शहर मंडल की ओर से मुख्यमंत्री को आमजन, किसान, मजदूर, गरीब, उद्योगपति, व्यापारी व सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से बिजली बिल माफ करने की मांग की है. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल गोयल, जिला उपाध्यक्ष ललित शर्मा, हरि सिंह बरोलिया, जिला मंत्री गायत्री कोली,

जिला सह मीडिया प्रभारी कृष्णा सोमली, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अल्लानूर, हिंडौन मंडल महामंत्री विक्रमपाल सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हेमलता गुप्ता, रवि अग्रवाल महावीर जी मंडल अध्यक्ष विनोद मीणा, कुलभान सिंह, देवेंद्र कांदरोली, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details