राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद मनोज राजोरिया ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां...गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष - Rajasthan hindi news

केंद्र की मोदी सरकार के 8 सालों का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी की ओर से करौली में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसभा का आयोजन किया (completion of 8 years of Modi government) गया. इस कार्यक्रम के दौरान सांसद मनोज राजोरिया मोदी कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए जमकर प्रहार किया.

completion of 8 years of Modi government
सांसद मनोज राजौरिया

By

Published : Jun 14, 2022, 8:32 PM IST

करौली. केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय जनसभा का आयोजन किया (completion of 8 years of Modi government) गया. इस दौरान सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2023 नजदीक है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी आपस में चर्चा करने लग गए हैं कि कांग्रेस की नैया को बचाने वाला कोई नहीं मिलेगा.

मनोज राजोरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल योजना ,आयुष्मान भारत योजना संचालित करते हुए पिछले 8 साल में लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया. करौली जिले में भी 234 करोड़ रुपए से अधिक सड़कों पर खर्च किए गए.

सांसद मनोज राजौरिया का बयान

पढ़े:करौली : हिंडौन में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग....सांसद राजौरिया ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सांसद ने कहा कि करौली जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई और बजट आंवटन किया गया. चंबल के पुल एवं सड़कों का जाल केंद्र सरकार की ओर से बिछाया गया. कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि इस कार्य को कांग्रेस की देन बतला रहे हैं. सांसद ने अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. प्रदेश मे लूट, चोरी ,डकैती ,गुंडागर्दी आदि चरम पर है. भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार काफी है. सरकार होटलों में बंद रहकर अपनी सरकार बचा रही है. भाजपा नेताओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि सभी भाजपाई एकजुट हैं और 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details