करौली. केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय जनसभा का आयोजन किया (completion of 8 years of Modi government) गया. इस दौरान सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2023 नजदीक है. कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी आपस में चर्चा करने लग गए हैं कि कांग्रेस की नैया को बचाने वाला कोई नहीं मिलेगा.
मनोज राजोरिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल से जल योजना ,आयुष्मान भारत योजना संचालित करते हुए पिछले 8 साल में लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया. करौली जिले में भी 234 करोड़ रुपए से अधिक सड़कों पर खर्च किए गए.