करौली. कोरोना संक्रमण के लागू लॉकडाउन के दौरान जिले के लोग अपने मृतक परिजनों के अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे थें. ऐसे में लॉकडाउन के बीच स्वर्गवासी हुए लोगों की अस्थियों को विसर्जन करने के लिए बुधवार शाम को करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने दो बसों को रवाना किया. इन बसों में 60 लोग अपने परिजनों की अस्थियों को लेकर सोरों जी के लिए रवाना हुए. इन लोगों के लिए सांसद की ओर से पानी, मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
इस मौके पर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान करौली जिले के कई परिवारों ने अपने परिचितों को खोया. जिसका सभी को गहरा दुख है. हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार दिंवगत जनों का अस्थि विसर्जन एक आवश्यक कर्म है. कुछ परिवारों ने वाहन अनुमति प्राप्त कर सोरोंजी जाकर यह कार्य कर लिया. लेकिन बहुत से परिवार अभी भी ऐसे रह गए जो लॉकडाउन के कारण साधनों और स्वीकृति के अभाव में अपने दिवंगतजनों का अस्थि विसर्जन करने में असमर्थ है. ऐसे में करौली जिला कलेक्टर और कासगंज जिला कलेक्टर से बसों की अनुमति लेकर दिंवगत जनों के परिजनों को सोरों जी के लिए रवाना किया गया है.