राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में भाजपा की बैठक, पंचायत चुनाव के लिए दावेदारों ने दिए आवेदन

पंचायत चुनावों को लेकर करौली के मंडरायल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें पंचायत चुनाव में उम्मीदवारी जता रहे लोगों ने अपने आवेदन दिए. पंचायत समिति सदस्यों के 17 वार्डों के 68 आवेदन आए हैं. वहीं जिला परिषद सदस्यों के 2 वार्डों के लिए 10 लोगों ने टिकट की दावेदारी जताई है.

Karauli news, भाजपा की बैठक, rajasthan news , दावेदारों ने दिए आवेदन, करौली में पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

By

Published : Dec 30, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:13 AM IST

करौली. जिले में पंचायत चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. जहां एक ओर प्रशासन चुनावों की तैयारियों मे जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन करने में मशगूल नजर आने लगे हैं. इसी कड़ी में पंचायत चुनावों को लेकर मंडरायल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें पंचायत चुनावों में उम्मीदवारी जता रहे लोगों ने अपने आवेदन दिए.

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक

चुनाव प्रभारी कैलाश चन्द शर्मा ने बताया, कि आगामी दिनों में पंचायत चुनावों के मद्देनजर मंडरायल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई. जिसमें भाजपा टिकट की उम्मीदवारी को लेकर पंचायत समिति सदस्यों के 17 वार्डों के 68 आवेदन आए हैं. वहीं जिला परिषद सदस्यों के 2 वार्डों के लिए 10 लोगों ने टिकट की दावेदारी जताई है.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: जयपुर जिले में 21 में से 10 सीटों पर महिलाएं होंगी प्रधान

चुनाव प्रभारी ने दावा किया, कि पंचायत चुनावों में इस बार जनता का आशीर्वाद निश्चित ही भाजपा के पक्ष में है. पंचायत चुनावों में भारी बहुमत से भाजपा के उम्मीदवार अपना परचम लहरायेंगे. बैठक में चुनाव सह प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा और मीडिया प्रभारी वीरेंद्र मित्तल, कपिल शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा समर्थक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 1, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details