करौली.राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया. मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को लेकर धरने पर बैठ गए. सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने शनिवार को मृतक पुजारी के शव का अंतिम संस्कार किया.
रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा पुजारी के पैतृक गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही 25 लाख रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कपिल मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंटी और बबली की गाड़ी हाथरस के लिए घूम जाती है, लेकिन राजस्थान के करौली जिले में नहीं घूमती हैं. उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह भी पीड़ित परिवार के घर आकर उनके दुखों पर मरहम लगाएं.
यह बहुत ही दुखद घटनाक्रम है...
कपिल मिश्रा ने कहा कि सपोटरा के बुकना गांव में पुजारी के साथ बहुत ही विवश और दुखद घटनाक्रम हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना से एक आतंक पैदा करने की कोशिश की गई है. पूरी दुनिया की जनता ने पुजारी के लिए अपनी ओर से सहायता राशि एकत्रित कर भेजी है. इसलिए मैं गांव में पुजारी के परिवार से मिलने आया हूं.
पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा
मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जिस अंतिम व्यक्ति की बात करते थे, उसका प्रतीक है पुजारी और उनका परिवार. उन्होंने कहा कि रविवार को नानाजी देशमुख की जन्म जयंती का अवसर भी है. इसीलिए हमें यह संतोष है कि आज के दिन समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता कर पा रहे हैं. परिवार को दोबारा खड़ा होने के लिए मदद में थोड़ा सा योगदान कर पा रहे हैं.