राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली की घटना वीभत्स...आतंक पैदा करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं : कपिल मिश्रा

करौली में पुजारी हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान कपिल मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल-प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि बंटी और बबली की गाड़ी हाथरस की तरफ मुड़ जाती है, लेकिन करौली की तरफ नहीं मुड़ती है.

Priest massacre in Rajasthan, Kapil Mishra targeted Congress
भाजपा नेता कपिल मिश्रा

By

Published : Oct 11, 2020, 6:59 PM IST

करौली.राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया. मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को लेकर धरने पर बैठ गए. सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद परिजनों ने शनिवार को मृतक पुजारी के शव का अंतिम संस्कार किया.

कपिल मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रविवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा पुजारी के पैतृक गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही 25 लाख रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कपिल मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंटी और बबली की गाड़ी हाथरस के लिए घूम जाती है, लेकिन राजस्थान के करौली जिले में नहीं घूमती हैं. उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह भी पीड़ित परिवार के घर आकर उनके दुखों पर मरहम लगाएं.

यह बहुत ही दुखद घटनाक्रम है...

कपिल मिश्रा ने कहा कि सपोटरा के बुकना गांव में पुजारी के साथ बहुत ही विवश और दुखद घटनाक्रम हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना से एक आतंक पैदा करने की कोशिश की गई है. पूरी दुनिया की जनता ने पुजारी के लिए अपनी ओर से सहायता राशि एकत्रित कर भेजी है. इसलिए मैं गांव में पुजारी के परिवार से मिलने आया हूं.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जिस अंतिम व्यक्ति की बात करते थे, उसका प्रतीक है पुजारी और उनका परिवार. उन्होंने कहा कि रविवार को नानाजी देशमुख की जन्म जयंती का अवसर भी है. इसीलिए हमें यह संतोष है कि आज के दिन समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता कर पा रहे हैं. परिवार को दोबारा खड़ा होने के लिए मदद में थोड़ा सा योगदान कर पा रहे हैं.

गहलोत सरकार पर किया कटाक्ष...

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका मानना है कि जब जनता ने आपस में मिलकर 25 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए तो अशोक गहलोत तो सरकार में बैठे हैं. उनको थोड़ा दिल बड़ा करना चाहिए. सरकार भी परिवार के साथ खड़ी दिखे, ऐसी अपेक्षा उनसे की जाती है.

राहुल-प्रियंका पर कटाक्ष...

देशभर में पुजारी को न्याय दिलाने के लिए साधु संत सहित आम लोगों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन मामले पर कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उनकी एक जिज्ञासा है कि कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनकर घूमने वाला एक बंटी और उसकी बहन बबली जिनकी गाड़ी हाथरस की तरफ तो मुड़ जाती है लेकिन अपनी ही सरकार के राज्य में आने वाले करौली की तरफ उनकी गाड़ी नहीं मुड़ती है.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद और एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

कांग्रेस अभी भी अपने विधायकों को ढूंढ रही है...

कपिल मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. पूरे देश में क्राइम के मामले में राजस्थान चरम पर है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अपनी सरकार को बचाने में लगे हैं. उनको यही नहीं पता कि सरकार कितने दिन चल पाएगी, तो उनको जनता का क्या पता लगेगा. कांग्रेस तो अभी भी अपने विधायकों को ही ढूंढते रहते हैं कि कितने बचे हैं और कितने गए? मिश्रा ने कहा कि पुजारी के साथ समाज साथ में आया है और 2587 लोगों ने 25 लाख रुपए इकट्ठा कर भेजे हैं. ऐसे ही सरकार को भी पुजारी के परिवार के साथ आना चाहिए, उनसे यह अपेक्षा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details