राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः गहलोत सरकार के एक साल के विरोध में भाजपाई, पांच घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर जताया विरोध - rajasthan news

राजस्थान की गहलोत सरकार के एक साल के कुशासन के विरोध में प्रदेश भाजपा के दिशा निर्देश अनुसार भाजपाईयों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद पार्क में पांच घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

karauli news, करौली कुशासन का विरोध , करौली भाजपाईयों का विरोध, करौली में सांकेतिक उपवास, गहलोत सरकार का कुशासन, rajasthan news
गहलोत सरकार के एक साल के कुशासन के विरोध में भाजपाई

By

Published : Dec 16, 2019, 8:11 PM IST

करौली.राजस्थान सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है तो दूसरी ओर विपक्ष के रूप में भाजपा सड़क पर आमजन को सरकार की विफलता बताने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित विवेकानंद पार्क में गेहलोत के कुशासन के विरोध में उपवास रखकर सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

गहलोत सरकार के एक साल के कुशासन के विरोध में भाजपाई

भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत वशिष्ठ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. धरना को संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव के जिला सह प्रभारी भाजपा नेता लोकेश चतुर्वेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार दिया. चतुर्वेदी ने कहा की प्रदेश के दिशा निर्देश अनुसार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की सरकार जिसकी बुनियाद झूठ पर आधारित है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः किसानों की मेहनत को टिड्डियों ने रौंदा, ब्याज पर पैसा लेकर बोई रबी की फसल हुई बर्बाद

जिला सह प्रभारी ने कहा कि एक साल में कांग्रेस सरकार ने कितने वादे किये और कितना झूठलाया. यह गहलोत सरकार गरीब विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, जवान विरोधी है. उसके विरोध में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता विराजमान है. पांच घंटे का यह सांकेतिक उपवास रखकर कांग्रेस को यह दिखा रहे हैं की भारतीय जनता पार्टी आपको चेता रही है. जिन वादों पर आप सरकार में आए हैं. जल्दी से उनको पूरा करें.

साथ ही बताया कि वादा पुरा ना होने पर प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी भी आपको सीट से उतार सकता है. भाजपा के उपवास कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, राजकुमारी जाटव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, भाजपा नेता बृजलाल डिकोलिया, बबलू शुक्ला, के.के सारस्वत, मीडिया प्रभारी प्रहलाद शर्मा,सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे..

ABOUT THE AUTHOR

...view details