करौली. एक तरफ देश और प्रदेश कोरोना महामारी से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप की जंग भी एक दूसरे के लिए जारी है. इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि देश में मेडीकल ऑक्सीजन के उत्पादन में 10 गुना की वृद्धि हुई है.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने राजस्थान में हो रही मौतों को लेकर राजस्थान सरकार को ठहराया जिम्मेदार उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 की प्रथम लहर के समय प्रभावी तरीके से सफलता पाई थी. चिकित्सा राज्य सूची का विषय है, इसके बावजूद राजस्थान राज्य सरकार ने इसमें किसी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखायी. वह केवल केन्द्र सरकार की ओलचना में व्यस्त रही और अपने कर्त्तव्यों से विमुख रही.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक साल में राजस्थान सरकार की कोविड-19 के संबंध में चिकित्सा विभाग की तैयारियां जीरो रही. पीएम केयर फन्ड के माध्यम से लगभग 60 करोड़ की लागत से 1500 वेंटीलेटर राजस्थान राज्य को उपलब्ध कराए. लेकिन उनका उचित उपयोग नहीं हो सका.
राजस्थान के सभी जिला स्तरीय और उपजिला स्तरीय चिकित्सालयों पर ये वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए, लेकिन स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों ने इन्हें उपयोग में न लेकर कबाड की तरह पटके रखा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन वेंटीलेटर्स के उचित संचालन के लिए चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों का प्रबन्ध करने में भी असफल रही.
चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार ने पिछले साल के लॉकडाउन के बाद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया में बार - बार परीक्षा रद्द करने के उपरांत 04 बार में जाकर उक्त परीक्षा पूर्ण हो पाई. इसी प्रकार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सी.एच.ओ.) का परिणाम भी दो चरणों में जारी किया गया. जिन्हें अब कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए नियुक्ति दी जा रही है.
पढ़ें-पाक शरणार्थियों को जबरन गांव से निकालने का Video Viral, मंत्री ने दखल देकर सुरक्षित स्थान पर रुकवाया
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं होकर राष्ट्रनीति से चलने का है. ऐसे समय में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी अजीबो गरीब बयान देने लग रहे हैं. जिससे सम्पूर्ण विश्व में देश की छवि को नुकसान होता है. इसी प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को केन्द्र सरकार से आरोप - प्रत्योरोपों को छोड़ते हुए आमजन के सहयोग के लिए सक्रिय होना चाहिए.
जिलाध्यक्ष ने हेल्थ वॉरियर्स, सुरक्षा वॉरियर्स और मिडिया वॉरियर्स को साधुवाद देते हुए कोविड महामारी से दिवंगत सभी मृतात्माओं को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की और गहलोत सरकार के प्रबंधन को जिले और प्रदेश में कोरोना मरीजों की रोजाना हो रही मौत और बिगड़ते हालातों का जिम्मेदार ठहराया है.