करौली. दो अप्रैल को हिन्दू नववर्ष पर हुई हिंसा के मामले मे मंगलवार को अशोक गहलोत सरकार की ओर से गठित कमेटी करौली पहुंची. कमेटी ने यहां पीड़ितों के बयान दर्ज किए और इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने कमेटी को 9 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंप (BJP submitted memorandum to Home Secretary) कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की. मंगलवार को करौली शहर के सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार की ओर से गृह विभाग की 3 सदस्यीय गठित टीम पहुंची. यह टीम 18 से 20 अप्रैल तक करौली हिंसा की जांच करेगी उसके बाद राजस्थान सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
भाजपा नेताओं ने 2 अप्रैल को शोभा यात्रा पर हुए हमले के मामले में गृह सचिव केसी मीणा को 9 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया है कि एसएचओ कोतवाली की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में स्पष्ट किया है कि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकल रही थी. शोभायात्रा पर संयंत्र के तहत प्राणघातक हमला किया गया. आरोप लगाया है कि इसके बावजूद थाना करौली में हिंदुओं को झूठा फंसाया गया है. जिस की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. भाजपाई नेताओं ने बताया कि 2 अप्रैल को हुई घटना में के संबंध में स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना में दुकानों, घरों में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. ज्ञापन में बताया है कि शोभायात्रा निकलने से पूर्व ही दोपहर 1:30 बजे के करीब एक वर्ग की सभी दुकानें बंद कर दी गई.