करौली.राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर बुधवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में चुनावी मंत्र फूंका. जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालौत्री ने बताया कि बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ शुभारंभ हुआ.
बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलने वाले महासंपर्क अभियान को एक माह का पखवाड़ा के रूप में मानने के लिए कहा. रहाटकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करने, जनता के बीच जाकर पीएम मोदी द्वारा किए गए वादों की जानकारी देने के निर्देश दिए.