राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

EVM ट्रायल नहीं कराने से भाजपा के प्रत्याशी खफा..निर्वाचन विभाग में की शिकायत

करौली में 11 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारियों ने निर्वाचन विभाग पर सवालिया निशान खड़ा किया है. भाजपा प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के प्रयोग में ली जाने वाली ईवीएम का उनकी मौजूदगी में ट्रायल नहीं कराया गया है. यह भाजपा के खिलाफ साजिश है.

भाजपा प्रत्याशी ने की निर्वाचन विभाग में शिकायत, BJP candidate complained in Election Department
भाजपा प्रत्याशी ने की निर्वाचन विभाग में शिकायत

By

Published : Dec 9, 2020, 10:23 PM IST

करौली. जिले की टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को होने वाले चुनाव मे भाजपा प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने निर्वाचन विभाग पर सवालिया निशान खड़ा किया है. भाजपा के प्रत्याशियों का आरोप है कि चुनाव के उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम मशीन का उनकी मौजूदगी में ट्रायल नहीं कराया गया है. ईवीएम मशीनों का ट्रायल किए बिना ही स्ट्रांग रूम को सील करवा दिया. इससे नाराज प्रत्याशियो ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है.

भाजपा प्रत्याशी ने की निर्वाचन विभाग में शिकायत

भाजपा प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशियों की गैरमौजूदगी में मंगलवार को ईवीएम मशीनों का ट्रायल किए बिना ही स्ट्रांग रूम को सील करवा दिया. यह भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ एक साजिश है.

पदाधिकारियों ने कहा कि मॉक पोलिंग में सभी पार्टी के प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारियों को सूचना देना जरूरी है और प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही मॉक पोलिंग की जाती है, लेकिन टोडाभीम के निर्वाचन अधिकारी द्वारा ना तो भाजपा के किसी प्रत्याशी को सूचना दी गई ना ही कोई नोटिस दिया गया और प्रत्याशियों की गैरमौजूदगी में मॉक पोलिंग की गई है.

यह भाजपा का निर्वाचन अधिकारी पर आरोप ही नहीं ब्लकि प्रमाण भी है. क्योंकि जब मॉक पोलिंग के बारे में में प्रत्याशियों और पदाधिकारी को पता चला तो मौके पर पहुंचे. इसके बाद भाजपा ने विरोध दर्ज कराया. इसके बावजूद भी निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों की बात को अनसुना किया और भाजपा के प्रत्याशियों को मॉक पोलिंग से वंचित किया गया.

पढे़ं-पंचायत चुनाव में हार स्वीकार कर CM गहलोत को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए : राजेंद्र राठौड़

भाजपा की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी करौली को शिकायत की गई है. निर्वाचन अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि अगर चाहोगे तो निर्वाचन विभाग मॉक पोलिंग कराने को तैयार हैं. इधर निर्वाचन अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा का कहना है कि उनके द्वारा सभी 112 प्रत्याशियों को नोटिस के जरिए ईवीएम मशीनों के ट्रायल के लिए सूचित किया गया था. निर्धारित समय शाम 5 बजे तक जो प्रत्याशी वहां पहुंचे उनको ईवीएम मशीनों का ट्रायल करवाया गया और प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्टोर रूम को सील किया गया है.

चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

करौली मे 11 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराए जाने के संबंध में बुधवार को सूचना केंद्र के टाउन हॉल में पीठासीन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को धर्य और निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए.

चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

करौली जिला कलेक्टर कक्ष में बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

बैठक मे जिला कलेक्टर ने 50 वर्ष से अधिक उम्र और उच्च जोखिम वालों का डाटा संग्रहण के निर्देश दिए गए है. राज्यस्तर से प्राप्त निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लिए विभागों को मानव संसाधन का डाटा निर्धारित प्रपत्र में एकत्रित कर पोर्टल पर इंद्राज किया जाने और टीकाकरण स्थलों की पहचान और टीकाकरण टीमों के गठन पर विस्तार चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details