राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - बाइक सवार की मौत

करौली में रविवार को एक रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर पलटने के दौरान बाइक सवार दूधिया चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, बस को क्रेन की मदद से सीधा करवा कर सदर थाने में खड़ा किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Karauli News, roadways bus, Bike Rider Death, दूधिया की मौत, सड़क हादसा
करौली में सड़क हादसे के दौरान दूधिया की मौत

By

Published : Nov 8, 2020, 6:32 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय पर रविवार को गंगापुर सिटी की तरफ जा रही एक रोडवेज बस एनएच-11बी स्थित बरखेड़ा नदी के पुल के घुमाव पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. अनियंत्रित होकर पलटी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दूधिया की मौके पर मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाकर सदर थाने में खड़ा किया गया है.

पढ़ें:जोधपुर में बड़ा हादसा...हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 5 कर्मचारी झुलसे

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करौली रोडवेज स्टैंड से रोडवेज बस करीब 12 सवारियों को लेकर गंगापुर सिटी की तरफ जा रही थी, तभी बरखेड़ा नदी के पुल के घुमाव पर अचानक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को बस ने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

पढ़ें:पाली में अनियंत्रित ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि करौली से गंगापुर की तरफ जा रही रोडवेज बस के पलटने के दौरान सामने से आ रहा राजपुर गांव निवासी बाइक सवार दूधिया किरोड़ी बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बस में करीब 12 यात्री सवार थे, लेकिन कोई भी यात्री के हताहत नहीं हुआ. यात्रियों को अन्य बस से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details