करौली. 21 सुत्रीय मांगो को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय भीम सेना के नेता कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए. मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई है. भीम सेना समाज में बढ़ते बलात्कार अपराध पर लगाम लगाने,नशे,सट्टे के खिलाफ कार्रवाई,जनसंख्या नियंत्रण नीति बनाने,किसानों की समस्या, मेडिकल सेवा आदि मुद्दों की समस्या के समाधान की मांग कर रही है.
21 सूत्रीय मांगो को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय भीम सेना के नेता धरने पर बैठे - धरना
करौली सर्वसमाज और देशहित की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय भीमसेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मीणा के नेतृत्व मे रविवार को सेना के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट के सामने पाडांल लगाकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई है
अन्तर्राष्ट्रीय भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मीणा ने बताया कि अपनी टीम के साथ-साथ सर्वसमाज के हितो और देश के मुद्दों सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर रविवार से बैठ गए हैं. भष्टाचार,बलात्कार,सट्टा,किसानों की समस्या,जनसंख्या नियंत्रण,शिक्षा, पानी,रोजगार,दवाइयों की बढ़ती दर,नशा आदि मुद्दों को लेकर धरना पर बैठे है.जबतक मांगे पुरी नहीं होगी जबतक धरना जारी रहेगा. सरकार ने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो आमरण अनशन पर बैठेंगे. मांगो को लेकर हमारी लडाई अन्त तक जारी रहेगी. आपको बता दें की धरने पर बैठने से पूर्व 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम करौली एडीएम को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन मे मांगों को 1 जून तक पूरा करने की मांग की थी. 1 जून तक मांगे पूरी नहीं होने पर 2 जून से कलेक्ट्रेट के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी.