राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: किसान से मारपीट के विरोध में Bhim Army ने निकाली आक्रोश रैली, थाने का किया घेराव - farmer fight

करौली के मंडरायल कस्बे में असमाजिक तत्वों द्वारा किसान से मारपीट करने की घटना के विरोध में भीम आर्मी ने आक्रोश रैली निकाली. थाने का घेराव कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

outrage rally in protest against the farmers being beaten  farmers being beaten in karauli news  karauli news  Bhim Army rajasthan  Bhim Army in karauli  भीम आर्मी राजस्थान  राजस्थान में भीम आर्मी  किसान से मारपीट  farmer fight  भीम आर्मी ने निकाली आक्रोश रैली
भीम आर्मी ने निकाली आक्रोश रैली

By

Published : Mar 12, 2021, 9:50 PM IST

करौली.मंडरायल कस्बे में असमाजिक तत्वों द्वारा किसान से मारपीट करने की घटना के विरोध में भीम आर्मी ने आक्रोश रैली निकाली. साथ ही थाने का घेराव कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

भीम आर्मी ने निकाली आक्रोश रैली

भीम आर्मी के राजस्थान प्रभारी और भरतपुर संभाग महासचिव साहब सिंह अहेरिया ने बताया, मंडरायल के औड गांव में किसान सियाराम जाटव 5 मार्च को खेत की रखवाली कर रहा था. तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने खेत पर पहुंचकर सियाराम के साथ मारपीट की. उसके हाथों की उंगली तोड़ दी, जिसके बाद सियाराम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. लेकिन इतने दिन बित जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया.

यह भी पढ़ें:करौली: सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मामले को लेकर आक्रोशित भीम आर्मी और किसान संगठन ने आक्रोश रैली निकाल कर थाने का घेराव किया. पुलिस के प्रति विरोध जाहिर किया है, भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिले स्तर पर भीम आर्मी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. शांति प्रदेश प्रभारी द्वारा ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को एक बंदूक का लाइसेंस सहित पीड़ित को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग भी रखी है. इस दौरान इलाके के सैकड़ों ग्रामीण सहित महिला पुरुष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details