राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईजी ने ली करौली पुलिस अधिकारियों की बैठक, कानून व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश - masalpur area

करौली में कानून व्यवस्था को लेकर भरतपुर रेंज आईजी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एसपी से जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

आईजी ने करौली पुलिस अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Jun 14, 2019, 9:52 PM IST

करौली.भरतपुर रेंज आईजी भूपेंद्र साहू शुक्रवार को करौली दौरे पर रहे. ऐसे में आईजी के एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. इस पर आईजी ने सलामी ली. उन्होंने एसपी कार्यालय में SP प्रीति चंद्रा से जिले की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी ली.

भरतपुर रेंज आईजी भूपेंद्र साहू शुक्रवार को करौली दौरे पर रहे

आईजी का करौली दौरा जिले के मासलपुर क्षेत्र के गांवों में बीते दिनो डकैत जगन द्वारा की गई वारदातों को लेकर बताया गया. साथ ही आईजी ने एसपी से मासलपुर क्षेत्र के गांवों में डकैत जगन गुर्जर द्वारा की गई फायरिंग और मारपीट के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आईजी भूपेंद्र साहू ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध संगोष्ठी बैठक ली. इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों से पेंडिंग केस, अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, जिले की कानून व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया.

बैठक में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के निर्देश दिया गया. आईजी ने डांग क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने डकैतों और बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रभावी कार्रवाई करने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details