राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अधिकारी सक्रिय रहते हुए पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाएं - संभागीय आयुक्त - भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी बेरवाल

भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी बेरवाल ने गुरुवार को करौली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और विभागों की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी सक्रिय रहते हुए पात्र व्यक्तियों को सरकार की मंशा के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, समाज कल्याण विभाग, Latest Hindi news of Karauli
भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी बेरवाल ने किया करौली का दौरा

By

Published : Feb 25, 2021, 7:38 PM IST

करौली.भरतपुर संभागीय आयुक्त गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की ओर से किए गए विकास कार्यों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में दी गई उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा की.

भरतपुर संभागीय आयुक्त पी.सी बेरवाल ने किया करौली का दौरा

इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी सक्रिय रहते हुए पात्र व्यक्तियों को सरकार की मंशा के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें. संभागीय आयुक्त ने बैठक में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को जिले में संचालित छात्रावासों मे रह रहे छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, कोरोना काल में हटाए गए पाठ्यक्रम की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने, समय समय पर जिले के समस्त उपखंड अधिकारी और तहसीलदार की ओर से इन छात्रावासों का निरीक्षण करने और छात्रावासों में पेयजल और बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, नियमित कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने, राजश्री और मेडिकल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ लोगो को दिलाने के लिए प्रयासरत रहने के निर्देश दिए.

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में चल रही पेयजल योजनाओं को समयबद्धरूप से पूर्ण करने का प्रयास किया जाए. साथ ही पाइपलाइनों में लीकेज को दुरूस्त किया जाए जिससे कि लोगों को शुद्ध पानी मिलें. गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसकी पूर्व में ही तैयारी करने, खराब पड़े हुए हैंडपंपों को ठीक करने, जल जीवन मिशन के तहत बकाया प्रस्तावों को भिजवाने के निर्देश दिए.

उन्होंने विद्युत आपूर्ति समयबद्ध रूप से करने, निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर बदलने, कृषि और घरेलू कनेक्शन देने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने जिला परिषद सीईओं को मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण करने, मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शतप्रतिशत देने सहित अन्य संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्र ही पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का समयबद्ध रूप से लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाएं.

पढ़ें-राजस्थान : करौली में आज राकेश टिकैत करेंगे किसान सभा आयोजित

उन्होंने सानिवि के अधिक्षण अभियंता को जिले में निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करने और समय- समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए और जिला रसद अधिकारी को आधार सीडिंग पूर्ण करने, राशन वितरण समय पर करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, कृषि, पशुपालन, उद्योग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, उद्यान सहित अन्य विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान संभागीय आयुक्त पी.सी बैरवाल ने समीक्षा बैठक के बाद लोगों से बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जब भी कोई अपनी समस्या को लेकर आता हैं तो उस समस्या के प्रति गंभीरता के साथ उसके निराकरण का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details