करौली.जिले के श्री महावीर जी में स्थित उत्तर भारत का प्रसिद्ध भगवान महावीर का मेला शनिवार से विधिवत प्रारंभ हो गया. मंदिर के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया. प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल भगवान महावीर का मेला 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें रथ यात्रा, कलशाभिषेक, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रवचन, सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मंदिर के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन ने मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. जिला प्रशासन ने लाखों श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए महावीर जी कस्बे में साफ-सफाई सहित यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पाटनी ने बताया कि रोडवेज प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कस्बे की धर्मशाला और होटलों में भी यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है.