करौली. बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया. टोडाभीम के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय राज मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए पुष्पमाला अर्पित किया. दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान एनएसएस प्रभारी डॉ चंदन शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना के साथ स्तुति की.
यह भी पढ़े:भीलवाड़ा: पारिवारिक झगड़े के कारण मां और बेटी ने खाया जहर, मौत
महाविद्यालय की सहायक आचार्य भारती सिंह आर्य ने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ सभी आगंतुक महानुभावों का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य गोविंद शरण शर्मा, ज्योति मीना, अनिल मीणा, मोतीलाल और सभी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वंदना की.
टोडाभीम कस्बे के बालाजी रोड पर संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विकास विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में वर्ष 2019-20 की बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया.