राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व, छात्राओं को किया सम्मानित

बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया.

गार्गी पुरस्कार,karauli news
छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया

By

Published : Feb 16, 2021, 7:55 PM IST

करौली. बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया. टोडाभीम के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय राज मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए पुष्पमाला अर्पित किया. दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान एनएसएस प्रभारी डॉ चंदन शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना के साथ स्तुति की.

यह भी पढ़े:भीलवाड़ा: पारिवारिक झगड़े के कारण मां और बेटी ने खाया जहर, मौत

महाविद्यालय की सहायक आचार्य भारती सिंह आर्य ने महाविद्यालय की छात्राओं के साथ सभी आगंतुक महानुभावों का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य गोविंद शरण शर्मा, ज्योति मीना, अनिल मीणा, मोतीलाल और सभी छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वंदना की.

टोडाभीम कस्बे के बालाजी रोड पर संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विकास विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में वर्ष 2019-20 की बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया.

करौली में भगवान जगदीश के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन

करौली. जिले के नादौती उपखण्ड अन्तर्गत कैमरी गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान जगदीश के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर रहे.इस दौरान भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली गई. जगदीश मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा में सारथी के रूप में जहाजपुर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर रथ पर बैठे. इसके अलावा टोडाभीम के पूर्व विधायक घनश्याम मेहर, करौली के पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाजों के लोगों और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने शिकरत की.

भगवान जगदीश के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन

यह भी पढ़े:निकाय चुनाव में अपना गढ़ हारने वाले नेताओं को उपचुनाव की जिम्मेदारी, क्या पार्टी की लाज बचा पाएंगे ये नेता ?

कार्यक्रम के दौरान मंदिर से भगवान जगदीश, बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्ति को श्रद्धालु सिर पर रख लेकर आये. जिसके बाद बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा रवाना हुई. भगवान जगदीश के रथ को श्रद्धालु खींचते हुए चल रहे थे. मेले में जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदीश धाम मंदिर में विकास के कार्य कराये जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details