राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 साल की मेहनत लाई रंग...बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता किया अपने नाम - बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

20 वर्ष की मेहनत के बाद बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता को अपने नाम किया है. प्रतियोगिता में विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, kho-kho competition

By

Published : Sep 11, 2019, 7:04 PM IST

करौली. जिले के मोरडा गांव के स्वतंत्रता सेनानी बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने 64वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया है.

बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने जीती खो-खो प्रतियोगिता

बुधवार को छात्रों की टीम जब विद्यालय पहुंची तब टीम के सभी खिलाड़ियों का विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इस खुशी के मौके पर डीजे की धुन पर देश भक्ति गानों पर छात्रों ने जमकर नृत्य भी किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश शर्मा ने बताया की जिला स्तरीय छात्र वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के 19 वर्षीय छात्रों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने विद्यालय सहित अपने गांव और परिजनों का नाम रोशन किया है. प्रधानाचार्य का कहना है की जिला स्तर पर टीम के विजयी होने के बाद अब 21 सितम्बर को खो-खो की टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी.

पढ़ें. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 322 वाहनचालक पर कार्रवाई

विद्यालय की टीम लगातार 20 वर्ष के प्रयासों के बाद इस बार मोरडा विद्यालय की खो-खो की टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनी है. इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भय सिंह मीणा ने कहा की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में स्थानीय विघालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक सराहनीय काम किया है. ये हम सब के लिये बड़े गौरव की बात है., वहीं, ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ को धन्यवाद कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details