राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजम खान की सोच घटिया, देश की नारी शक्ति से मांगें माफी : मदन लाल सैनी - हिण्डौन सिटी

सैनी ने कहा कि आजम खान ने पूरे देश की नारी शक्ति का अपमान किया है, खान को माफी मांगनी चाहिए.

मदन लाल सैनी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान भाजपा

By

Published : Apr 16, 2019, 10:21 PM IST

करौली/हिण्डौन सिटी.उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा भाजपा नेत्री जयाप्रदा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजस्थान में भी रोष देखने को मिल रहा है. जहां आजम की चौतरफा निंदा हो रही है, वहीं करौली के हिण्डौन सिटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इस दौरान करौली दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने आजम खान द्वारा जयप्रदा के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि उनका बयान भारतीय संस्कृति की मान्यताओं के खिलाफ है. हिंदुस्तान में महिला शक्ति को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. जहां नारियों की पूजा की जाती है वहीं आजम खान द्वारा महिलाओं के बारे में जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है.

वीडियोः आजम खान के खिलाफ हिण्डौन सिटी में भाजपाईयों ने की नारेबाजी

सैनी ने कहा कि आजम खान के बयान से जाहिर होता है कि उनकी सोच कितनी घटिया है. ऐसे बयान से नारी समाज का अपमान हुआ है. इस प्रकार के बयान पर आजम खान को पूरे नारी समाज से माफी मांगनी चाहिए. वहीं भाजपा शहर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि आजम खान द्वारा जो बयान दिया गया है वो देश की नारी का अपमान है. ऐसा आपत्तिजनक बयान देश के लिए निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि देश मे शक्ति के रूप में नारी की पूजा की जाती है. उस देश इस प्रकार की स्तरहीनता आजम खान ने एक नारी के प्रति दिखाई. मैं कहना चाहता हूं प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, डिम्पल यादव जो महिला सशक्तिकरण की बात करती है. जिन्होंने आजम खान के खिलाफ कुछ नहीं बोला वो ऐसे लोगों को अपनी पार्टियो में रखती है जिनका कोई चरित्र नहीं है. इस प्रकार के बयान देने वाले को इतने वोटो से पराजित करो कि कोई नारी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान नही दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details