करौली. जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षयरोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन चिकित्सा संस्थाओं पर किया गया. जहां टीबी के लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि भारत को टीबी मुक्त बनाने के सम्पूर्ण प्रयास जारी हैं. जिनमें टीबी की समय पर जांच, आधुनिक और सम्पूर्ण उपचार सहित टीबी नियंत्रक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार शामिल है.
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में टीबी का सम्पूर्ण इलाज मुफ्त है और प्रत्येक अधिसूचित टीबी रोगी के लिए प्रति माह पांच सौ रुपए वित्तीय प्रोत्साहन निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी की ओर से दिया जा रहा है.
पढ़ें-आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी
टीबी के लक्षण
डॉ. मीना ने बताया कि दो सप्ताह से लगातार खांसी, भूख न लगना, तेज बुखार आना, रात में पसीना आना और लगातार वजन में गिरावट टीबी के लक्षण है, टीबी रोगियों के लिए धूम्रपान अति घातक है. अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116666 पर संपर्क किया जा सकता है.