करौली.जिले के जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में स्थित आंचल मदर मिल्क बैंक में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 माह तक के बच्चों में स्तनपान दर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजन कर माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि एनएफएचएस के आंकडों के अनुसार प्रदेश में नवजातों को जन्म के पहले घंटे में 'स्तनपान' कराए जाने के साथ ही 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान पर निर्भर रखें. इसलिए बच्चों के स्तनपान सुधार के लिए जिले में 'स्तनपान सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें:बाड़मेर: कई मांगों को लेकर भाजपा के किसान मोर्चा का एक दिवसीय धरना