हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद में संवेदक के अधीन कार्य कर रहे ऑटो टिपर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए. दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज ऑटो टिपर चालकों ने कहा कि उन्हें जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तब तक वह कार्य पर नहीं लौटेंगे.
बता दें कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर परिषद में 20 ऑटो चालक संवेदक के अधीन कार्य कर रहे हैं. वहीं प्रकाश, अर्जुन आदि चालकों ने बताया कि उन्हें गत 2 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब भी मानदेय की मांग को लेकर वे संवेदक से मिले तो संवेदक ने नगर परिषद आयुक्त के पास जाने के लिए कहा. इससे नाराज सभी ऑटो टिपर चालक हड़ताल पर चले गए. वहीं चालक महेश, नरेंद्र, प्रकाश, सतीश, महेंद्र, मुनीम, ओमप्रकाश, रमन और अर्जुन आदि ने कहा कि जब तक उन्हें मानदेय नहीं मिलेगा तो वे काम पर नहीं लौटेंगे.