करौली. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य आगामी 9 से 15 अगस्त तक जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यक्रम के दायित्व सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
करौली में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा ‘‘अगस्त क्रांति सप्ताह‘‘, दिए गए निर्देश जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर और उपखंड स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता सेनानी स्थलों के आस-पास पौधारोपण करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से आचार्य, व्याख्याता स्तर के इतिहास शिक्षकों को मुख्य वक्ता को शामिल किया जाएगा. साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों को पंचायत समिति सभागार में आयोजित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला व उपखंड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक सफाई का कार्य किया जाएगा. जिसमें NSS, NCC, स्काउट गाइड को जोड़ते हुए समाज सेवकों को भी शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ विशेषज्ञों के साथ विद्यालय और कॉलेज के विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही फेसबुक लाइव के जरिए आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें:बीकानेर में 55 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,281 पर
इस संबंध में सीएमएचओं को निर्देशित किया गया है. 13 अगस्त को कोरोना वॉरियर्स महिलाओं, विभिन्न वर्गों, डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2020 को गौशाला ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.15 अगस्त को एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीना, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.