राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दूसरे दिन आमजन को दिया गया स्वच्छता का संदेश

करौली शहर में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दूसरे दिन स्वच्छ राजस्थान की थीम के आधार पर सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, karauli news
‘अगस्त क्रांति सप्ताह’ के दूसरे दिन आमजन को दिया गया स्वच्छता

By

Published : Aug 10, 2020, 6:13 PM IST

करौली.जिले में जिला मुख्यालय पर 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दूसरे दिन सोमवार को स्वच्छ राजस्थान की थीम के आधार पर गुलाब बाग से सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशों की पालना में उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने गुलाब बाग से सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान सभी ने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. साथ ही आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपेक्षा जताई है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता का पालन करते हुए अपने घर, गली, मोहल्लों इत्यादि में स्वच्छता बनाने का संकल्प लेना चाहिए.

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के संयुक्त निदेशक सुनीत जैन, जिला खेल अधिकारी रविंद्र सिंह, गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक प्रेम सिंह माली सहित अन्य अधिकारी व आमजन मौजूद रहे.

पढ़ें:बड़ी राहत : निजी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवाने पर इन लोगों का सरकार उठाएगी पूरा खर्च...

बता दें करौली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक जिले में 'अगस्त क्रांति सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है. सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा हैं.

साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जा रहा है. जहां पर लोगों से सफाई को लेकर अपील की जा रही है. साथ ही सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश किया जा रहा है. बता दें कि इस सात दिवसीय सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details