करौली.जिले में रविवार को अगस्त क्रांति सप्ताह का सप्ताह का आगाज हुआ. सप्ताह के तहत जिलेभर में वृक्षारोपण संगोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर नवीन जिला चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और आमजन को हरियाली बनाए रखने का संदेश दिया गया. साथ ही वृक्षों की नियमित रूप से देखभाल करने के निर्देश भी दिए गए.
कलेक्टर ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी है. इसी प्रकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन के उपलक्ष्य में पंचायत समिति सपोटरा सहित अन्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर जगह-जगह से कचरा एकत्रित कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया. उधर, हिंडौन नगर परिषद में आयुक्त प्रेमराज मीना ने नगर परिषद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण किया. साथ ही मौजूद लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने की अपील की.
पढ़ें-डूंगरपुर: अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज, वीर शहीदों को पुष्पांजलि देकर किया पौधरोपण
अंग्रेजों भारत छोड़ो विषयक संगोष्ठी संम्पन्न