करौली.जिला और उपखंड प्रशासन की उदासीनता से सपोटरा क्षेत्र में कोर्ट की रोक के बावजूद बनास नदी के एलओआई क्षेत्र से बजरी माफिया धड़ल्ले से बजरी खनन और परिवहन कर रहे हैं. आलम यह है, बजरी माफिया दिन-रात प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र से धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन और परिवहन करने के साथ बैखौफ होकर पुलिस दल पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अब तो बजरी माफियाओं का इतना दुस्साहस हो गया है कि अवैध बजरी खनन और परिवहन को रोकने पर जान से मारने की नियत से पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी करने लगे हैं.
रविवार को बीच बाजार में पुलिस की प्राइवेट बाइक में टक्कर मार दी, जिसका ताजा मामला रविवार को कस्बा सपोटरा के नारोली तिराहे से कुछ दूरी पर देखने को मिला. हालांकि, पुलिस ने अपनी सतर्कता और फुर्ती से अपने आपको बचाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अवैध बजरी से भरे कुल नौ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर बजरी माफियाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:जयपुर: ढूंढ नदी में बजरी के अवैध खनन पर डीएफओ की कार्रवाई, सात ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
सपोटरा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया, बैखोफ बजरी माफियाओं द्वारा बनास नदी क्षेत्र से धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की सूचना मिली थी. सूचना पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए पुलिस जाब्ता सरकारी गाड़ी एवं प्राइवेट बाइक से जा रहा था. तभी उपखंड मुख्यालय सपोटरा कस्बे से गुजर रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भारत सिंह सहित पुलिस जाब्ता ने रुकवाने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस जवानों पर जान से मारने की नियत से अवैध बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें:पुलिस देख सड़क पर ही अवैध बजरी गिराकर भागे माफिया, स्थानीय लोगों में लगी लूटने की होड़
पुलिस की प्राइवेट बाइक में टक्कर मार दी, जिसके कारण पुलिस की प्राइवेट साइकिल चकनाचूर हो गई. लेकिन पुलिस जवानों ने अपनी सतर्कता और फुर्ती से अपने आप को बचाते हुए बनास नदी से लाई गई अवैध बजरी से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करते हुए तीन आरोपी लेखराज पुत्र मोहन लाल मीणा निवासी चचेडा थाना सपोटरा, जनक पुत्र बत्तीलाल मीणा निवासी हाडोती थाना सपोटरा, विकास पुत्र प्रेम मीणा निवासी बुकना थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपियों के खिलाफ धारा- 332, 353, 307, 379 आईपीसी 4/21 एमएमआरडी एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सपोटरा पुलिस ने धारा- 38 में पांच ट्रैक्टर मय ट्रॉली को अवैध बजरी खनन करने पर बनास नदी से भरे हुए ट्रैक्टरों को जब्त किया है.