करौली.जिले में SBI बैंक शाखा में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने बैंक शाखा की दो दीवारों को तोड़कर सेंध मारने की कोशिश की, लेकिन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
घटना का पता लगने के बाद लोगों में बैंक की दीवार तोड़ने की चर्चा बनी रही, लेकिन अज्ञात चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. बैंक मैनेजर आरपी मीणा का कहना है कि रात को अज्ञात चोरों ने लॉकर रूम और मुख्य गेट की दीवार को तोड़ दिया. जिसकी जानकारी सुबह उनको मिली तो तुरंत शाखा पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.
घटना के बारे में जब पुलिस को सूचना मिली तो फौरन पुलिस भी घटनास्थल बैंक शाखा पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया. पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए बैंक शाखा के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात चोर बैंक शाखा के अंदर दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश करता हुआ नजर आया, लेकिन अज्ञात चोर की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर : युवक पर हॉस्टल में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप...मामला दर्ज