करौली. राजस्थान सरकार के खेल मंत्री और करौली जिला प्रभारी अशोक चांदना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक उनसे कह रहा है कि हमने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए वोट दिया था. हमने ही नहीं पूरे राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को सचिन पायलट के फेस पर वोट दिया था, लेकिन आप लोगों ने पायलट को सीएम बनने नहीं दिया.
इसके जबाब में मंत्री अशोक चांदना बोले कि मेरे से पूछकर सीएम बनाते तो सबसे पहले मैं ही सीएम बन जाऊं भाई. इसी हो-हल्ला के बीच युवाओं ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने माजरा भांपकर मंत्री के काफिले को करौली रवाना किया.
दरअसल, ये विडियो करौली जिले के जुंगीनपुरा गांव का बताया जा रहा है. जहां एक दिन पहले सोमवार को खेल, कौशल नियोजन, उधमिता परिवहन और सौनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री अशोक चांदना जिला प्रभारी मंत्री के रूप में पहली बार करौली दौरे पर पहुंचे. मंत्री चांदना हिंडौन मार्ग से करौली आ रहे थे, तो गांव जुंगीनपुरा के युवाओं की भीड़ देखकर खुद मंत्री ने काफिला रोक लिया और युवा और ग्रामीणों की बात सुनने के लिए खाट भी बिछवा ली.