करौली.जहां एक ओर देश में फैले कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो कोरोना मरीज होने की झूठी खबरें भी फैला रहे है. ऐसा ही एक मामला करौली के सपोटरा से आया है, जहां के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कोरोना मरीज होने की झूठी खबर फैलाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सपोटरा थाने के उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरवाड़ के गांव दुदराई के 21 वर्षीय श्रीकेश मीणा पुत्र कमल मीणा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत अमरवाड़ नाम से बने हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज के पॉजिटिव पाए जाने का संदेश वायरल किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.