राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कोरोना मरीज मिलने की झूठी खबर कोसोशल मीडिया पर फैलाने वाला गिरफ्तार

करौली के सपोटरा में सोशल मीडिया पर कोरोना मरीज मिलने की झूठी अफवाह फैलाना एक युवक को भारी पड़ गया. फिलहाल, झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की झूठी खबर पोस्ट की थी, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया था.

karauli news, करौली की खबर
कोरोना मरीज मिलने की झूठी खबर फैलाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2020, 3:33 PM IST

करौली.जहां एक ओर देश में फैले कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो कोरोना मरीज होने की झूठी खबरें भी फैला रहे है. ऐसा ही एक मामला करौली के सपोटरा से आया है, जहां के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कोरोना मरीज होने की झूठी खबर फैलाई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कोरोना मरीज मिलने की झूठी खबर फैलाने वाला गिरफ्तार

सपोटरा थाने के उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरवाड़ के गांव दुदराई के 21 वर्षीय श्रीकेश मीणा पुत्र कमल मीणा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत अमरवाड़ नाम से बने हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज के पॉजिटिव पाए जाने का संदेश वायरल किया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- करौलीः Corona Warriors ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

उप निरीक्षक अजीत सिंह का कहना है कि इस प्रकार के गलत संदेश से लोगों में अफवाह फैल सकती है, इससे लोगों में हड़कंप मच सकता है. इसलिए ऐसे संदेश से लोगों को बचना चाहिए. इसके साथ ही पुलिस की ओर से फैलाए जा रहे अफवाहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details