राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली से घर लौटे आर्मी जवान की करंट लगने से मौत, पदयात्रा के दौरान हुआ हादसा - सेना के जवान की मौत

दिल्ली से छुट्टी पर घर लौटे आर्मी जवान की करंट लगने से मौत हो गई. अटार वाले ठाकुर बाबा के लिए पदयात्रा के दौरान जवान सहित कई लोग करंट की चपेट में आ गए, जिसमें जवान की मौत हो गई.

Army Jawan Dies due to electrocution
आर्मी जवान की करंट लगने से मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 7:01 PM IST

करौली.दिल्ली से छुट्टी पर घर लौटे रक्षा मंत्रालय में तैनात करौली जिले के आर्मी जवान योगेंद्र सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. सोमवार को मध्यप्रदेश में होने वाले अटार वाले ठाकुर बाबा की पदयात्रा पर जाने के दौरान जवान सहित कई लोग कंरट की चपेट में आ गए, जिसमें वे गंभीर रूप से झुलस हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

श्रद्धालुओं का ध्वज 11 केवी लाइन से हुआ था टच :अस्पताल पुलिस चौकी के कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जवान योगेंद्र सिंह सहित 3 लोग करंट की चपेट में आ गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जवान योगेंद्र की मौत हो गई. दरअसल, हर साल की भांति इस साल भी मध्यप्रदेश राज्य में स्थित अटार वाले ठाकुर बाबा के लिए गांव धावली से सोमवार सुबह 10 बजे पदयात्रा रवाना हुई. पदयात्रा में सैंकड़ों की तादाद में श्रृद्धालुओं ने भाग लिया था, जिसमें जवान योगेंद्र भी शामिल थे. यात्रा में शामिल भक्त डीजे की धुन पर नाचते जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी मंडरायल कस्बे के औड मोड़ के पास सडक किनारे से गुजरे रहे श्रद्धालुओं का ध्वज 11 केवी लाइन से टच हो गया.

पढ़ें. डीग के सैनिक का जम्मू-कश्मीर में तबीयत बिगड़ने से निधन, सैन्य सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि

घटना में योगेंद्र सिंह और अन्य दो लोग झुलस गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से मंडरायल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां योगेंद्र सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां जवान योगेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मृतक योगेंद्र सिंह दिल्ली रक्षा मंत्रालय में आर्मी में जवान पद पर तैनात था और 23 दिसंबर को अपने गांव रानीपुरा मंडरायल आया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details