करौली.जिले के सपोटरा इलाके में बीते दिन बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार की मौत हो गई थी. मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 16 घंटे बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद जाम खोल दिया है. उसके बाद सपोटरा अस्पताल की मोर्चरी में शव की पोस्टमार्टम करवाई गई. जिसके बाद शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि बुधवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने काडू मीना नाम के युवक को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने कुड़गांव-सपोटरा मार्ग पर जाम लगा दिया था. जाम को खुलवाने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए की मुआवजा की मांग थी. लेकिन अधिकारी मांग पूरी नहीं कर सके, जिसके कारण रात भर जाम लगा रहा.
पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा